Thu, Dec 25, 2025

82 डॉलर तक पहुंचा क्रूड ऑयल, पेट्रोल-डीजल में राहत, MP के इन शहरों में घटे ईंधन के दाम, जानें ताजा भाव

Published:
Last Updated:
82 डॉलर तक पहुंचा क्रूड ऑयल, पेट्रोल-डीजल में राहत, MP के इन शहरों में घटे ईंधन के दाम, जानें ताजा भाव

Petrol And Diesel Prices In MP Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई में 0.03 फीसदी की गिरावट हुई है, इसकी कीमत 76.64 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड 82.67 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में कुछ शहरों में ईंधन के भाव में गिरावट हुई है। तो कहीं वृद्धि हुई है। विभिन्न शहरों में फ्यूल के रेट भी अलग-अलग हैं।

एमपी में ऐसा है पेट्रोल का हाल

अलीराजपुर में 0.30 रुपये, अनुपुर में 0.52, बालाघाट में 0.68 रुपये, भिंड में 0.08 रुपये, दमोह में 0.41 रुपये, होशंगाबाद में 0.65 रुपये, जबलपुर में 0.09 रुपये, मंडला में 0.29 रुपये, मंदसौर में 0.28 रुपये, नरसिंहपुर में 0.29 रुपये, सीहोर में 0.46 रुपये, सिवनी में 1.39 रुपये, शहडोल में 0.12 रुपये, सीधी में 0.39 रुपये, उज्जैन में 0.01 रुपये, उमरिया में 0.42 रुपये और विदिशा में 0.02 रुपये की वृद्धि हुई है। अशोकनगर में 0.47 रुपये, छिंदवाड़ा में में 1.13 रुपये, दतिया में 0.36 रुपये, देवास में 0.93 रुपये, धार में 0.46 रुपये, झाबुआ में 0.43 रुपये, कटनी में 0.25 रुपये, खरगोन में 0.21 रुपये, पन्ना में 0.45 रुपये, रायसेन में 0.38 रुपये, रतलाम में 0.42 रुपये, रीवा में 0.47 रुपये, सागर में 0.50 रुपये, सतना में 0.63 रुपये, शाजापुर में 0.39 रुपये, शिवपुरी में 0.33 रुपये, सिंगरौली में 0.48 रुपये की गिरावट हुई है।

डीजल के भाव में राहत

अशोकनगर में 44 पैसे, छतरपुर में 20 पैसे, छिंदवाड़ा में 1.02 रुपये, दतिया में 33 पैसे, देवास में 86 पैसे, धार में 44 पैसे, हरदा में 18 पैसे, झाबुआ में 39 पैसे, खरगोन में 19 पैसे, नीमच में 16 पैसे, पन्ना में 41 पैसे, रायसेन में 35 पैसे, रतलाम में 38 पैसे, रीवा में 43 पैसे, सतना में 57 पैसे, सागर में 46 पैसे, शाजापुर में 36 पैसे, शिवपुरी में 30 पैसे और सिंगरौली में 44 पैसे की गिरावट हुई है।

इतने है एक लीटर पेट्रोल और डीजल के भाव

  • भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल के 93.90 रुपये है।
  • ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल के 93.84 रुपये है।
  • जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.70 रुपये और डीजल के 93.98 रुपये है।
  • इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल के 93.86 रुपये है।
  • उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.01 रुपये और डीजल के रु94.25 पये है।
  • रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.34 रुपये और डीजल के 96.39 रुपये है।