भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन्टरनेशनल मार्केट क्रूड ऑयल में राहत जारी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 88.71 डॉलर प्रति बैरल पर देखी गई है। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी है। पिछले कुछ महीने से कच्चे तेल में भारी गिरावट देखी गई है, लेकिन बावजूद इसके देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and diesel prices) में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में औसतन गिरावट देखी गई है। पेट्रोल में 0.09 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है। वहीं डीजल पर 0.08 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है।
यह भी पढ़े…पेंशनरों की महंगाई राहत पर अपडेट, DoPPW ने जारी किया नया आदेश, इस तरह मिलेगा पेंशन का लाभ
हालांकि कुछ ऐसे भी है जहां इनकी कीमतों में वृद्धि देखी गई है। इस लिस्ट में विदिशा, सिंगरौली, सागर, रीवा, रतलाम, रायसेन, मंदसौर, खरगोश, झाबुआ, दतिया, अशोकनगर शामिल है। रीवा में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.93 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई है। रायसेन में 1 लीटर पेट्रोल पर 0.094 रुपये की वृद्धि हुई। नरसिंहपुर में पेट्रोल 0.96 रुपये प्रति लीटर की गिरावट के साथ 108.79 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े…पूर्व आईएएस राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज, लोकायुक्त संगठन ने जांच शुरु की
विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, मंडला, खरगोन, खंडवा, कटनी, झाबुआ, हरदा, गुना, दतिया, दमोह, छतरपुर, भिंड, अशोक नगर में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। अलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, मंदसौर, नीमच, पन्ना, सिवनी, शिवपुरी और उमरिया में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास दर्ज की गई है।
भोपाल, देवास, डिंडौरी, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, रतलाम, सागर में आज एक लीटर पेट्रोल 108 रुपये के आसपास की कीमत में बिक रहा है। श्योपुर, रीवा, शहडोल और अनुपुर में आज पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी अधिक है।