भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price of petrol and diesel) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद कई कई देशों में पेट्रोल महंगा हो चुका है। जहां पहले से श्रीलंका ईंधन की कमी से जूझ रहा था और महंगाई आसमान छु रही रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी ईंधन की कीमतों में इजाफा कर दिया है। तो वहीं भारत की बात करें तो एक्साइज़ ड्यूटी कटौती के बाद देश भर में ईंधन की अलग-अलग कीमत देखी जा रही है। हालांकि की मध्यप्रदेश में अब भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक है। ये सारा खेल VAT का है। भले ही केंद्र सरकार ने अपनी ओर से जनता को राहत दे दी है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां VAT में बदलाव नहीं किए गए हैं, जिसके कारण भारत के किसी राज्य में ईंधन सस्ता तो कहीं महंगा।
यह भी पढ़े… सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान-MP के हर अस्पताल में होगा आयुर्वेद से इलाज, बनेगी आयुष विंग
आज मध्यप्रदेश में ईंधन के दाम स्थिर रहे। हालांकि अब भी पेट्रोल की कीमत 109.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.83 रुपए प्रति लीटर है। बालाघाट और शहडोल में तो पेट्रोल 111 रुपए प्रति लीटर के आस-पास वाले भाव में बिक रहा है। उमरिया, शिवपुरी, श्योपुर, सीओनी, सतना, मंदसौर, मंडला, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अनुपुर और अलीराजपुर में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े… किसानों के लिए राज्य सरकार की 2 बड़ी स्कीम, 28 हजार रुपए की मिलेगी सब्सिडी, बढ़ेगा आर्थिक लाभ
अगरमालवा, अशोकनगर, बेतूल, भिण्ड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डींडोरी, गुना, हरदा, जबलपुर, कटनी, खांडवा, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, राजगढ़, शाजापुर, सीधी और टीकमगढ़ में पेट्रोल की कीमत 109 रुपए प्रति लीटर है। विदिशा, उज्जैन, सिंगरौली, सीहोर, सागर, रतलाम, रायसेन, मुरैना, झाबुआ, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद और ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर के आस-पास देखी गई।