Petrol And Diesel Rate in MP Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में उछाल देखा जा रहा है। बावजूद इसके क्रूड ऑयल के भाव 80 डॉलर के नीचे बरकरार है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में ईंधन के भाव भी अलग है। पेट्रोल की कीमत 108-113 रुपये से बीच में है। वहीं डीजल के भाव 93-98 के बीच में है। एमपी में आज कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि देखने को मिली है ।
पेट्रोल का हाल
अशोकनगर में 0,30 रुपये, भिंड में 0.44, बुरहानपुर में 0.25 रुपये , छतरपुर में 0.22 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.62 रुपये, गुना में 0.38 रुपये, इंदौर में 0.08 रुपये, ग्वालियर में 0.06 रुपये, जबलपुर में 0.56 रुपये, खरगोन में 0.68 रुपये, मुरैना में 0.27 रुपये, रायसेन में 0.38 रुपये, रतलाम में 0.30 रुपये , रीवा में 1.04 रुपये, शिवपुरी में 0.51 रुपये, सिंगरौली में 0.74 रुपये, टीकमगढ़ में 0.39 रुपये, उज्जैन में 0.07 रुपये और विदिशा में 0.54 रुपये की वृद्धि हुई है। उमरिया में 0.42 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये, सिवनी में 0.36 रुपये, राजगढ़ में 0.43 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, मण्डल में 0.26 रुपये, कटनी में 0.24 रुपये, धार में 0.68 रुपये , दमोह में 0.40 रुपये, बालघात में 0.36 रुपये की गिरावट पेट्रोल में दर्ज की गई है । राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के भाव स्थिर हैं।
डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव
एमपी में डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट देखी गई है। राजधानी भोपाल में डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। उज्जैन, टीकमगढ़, विदिशा, शिवपुरी, सागर, रीवा, रतलाम, रायसेन, मुरैना, जबलपुर, इंदौर, ग्वालीर, गुना, देवास, दतिया , छिंदवाड़ा , भिंड, बुरहानपुर, बैतूल समेत प्रदेश के कई जिलों में डीजल महंगा हुआ है। रीवा में ईंधन के भाव आसमान छु रहे हैं। वहीं दमोह, बालाघाट, कटनी, मंडला , पन्ना, राजगढ़, सीधी समेत प्रदेश के कई जिलों में डीजल सस्ता भी हुआ है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- इंदौर पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- ग्वालियर पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये और डीजल की 93.89 रुपये है।
- जबलपुर पेट्रोल की कीमत 109.22 रुपये और डीजल की 94.45 रुपये है।
- रीवा पेट्रोल की कीमत 112.79 रुपये और डीजल की 97.07 रुपये है।
- उज्जैन पेट्रोल की कीमत 109.08 रुपये और डीजल की 94.31 रुपये है।