Petrol And Diesel Prices: मंगलवार को क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड आज 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 83.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। कई राज्यों में आज ईंधन के भाव में वृद्धि हुई है। जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र भी शामिल हैं। जयपुर में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल में 49 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 1.78 रुपये का इजाफा हुआ है।
एमपी के बढ़े पेट्रोल के भाव
मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अलग है। आज यहाँ ईंधन के रेट में औसतन 0.10 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। डींडौरी में 0.57 रुपये, हरदा में 0.22 रुपये, होशंगाबाद में 0.64 रुपये, इंदौर में 0.02 रूपये, कटनी में 0.25 रुपये, खरगोन में 0.45 रुपये, मंदसौर में 0.23 रुपये, मुरैना में 0.65 रुपये, नीमच में 0.09 रुपये, पन्ना में 0.35 रुपये, रायसेन में 0.41 रुपये, सतना में 0.62 रुपये, शहडोल में 0.36 रुपये, श्योपुर में 0.48 रुपये, सीधी में 0.64 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव में हुई हुई है।
इन शहरों में घटे पेट्रोल के दाम
एमपी के कई शहरों में पेट्रोल सस्ता भी हुआ है। टीकमगढ़ में 0.39 रुपये, उज्जैन में 0.28 रुपये, विदिशा में 0.21 रुपये, राजगढ़ में 0.91 रुपये, नरसिंहपुर में 0.18 रुपये, मंडला में 0.16 रुपये, झाबुआ में 0.67 रुपये, जबलपुर में 0.12 रुपये, अशोकनगर में 052 रुपये, बेतूल में 1.07 रुपये, बड़वानी में 0.42 रुपये, अनुपुर में 0.32 रुपये की गिरावट हुई है।
डीजल के भाव में इजाफा
डीजल के भाव में भी बदलाव हुआ है। सतना में 0.56 रुपये, सागर में 0.20 रुपये, राइसें 0.38 रुपये, पन्ना में 0.29, मुरैना में 0.60 रुपये, खरगोन में 0.42 रुपये, कटनी में 0.24 रुपये, होशंगाबाद में 0.59 रुपये, हरदा में 0.20 रुपये, डींडोरी मर्म 0.52 रुपये और आगरमालवा में 0.10 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल 109.12 रुपये और डीजल 93.90 रुपये में बिक रहा है।
- इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.66 रुपये और डीजल के 93.94 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 108.58 रुपये और डीजल के 93.84 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल के दाम 111.05 रुपये और डीजल के 96.12 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल के दाम 108.81 रुपये और डीजल के 94.08 रुपये है।