Petrol And Diesel Rate In MP Today: इंटरनेशनल मार्केट में 27 फरवरी को क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड नें 0.35 फीसदी और डब्ल्यूटीआई में 0.29 फीसदी की गिरावट हुई है। तेल कंपनियों के पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में आज कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है। सभी में फ्यूल के रेट भी अलग हैं।
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल
अलीराजपुर में 0.43 रुपये, आगर मालवा में 0.19 रुपये, अशोकनगर में 0.24 रुपये, बेतूल में 0.58 रुपये, भोपाल में 0.24 रुपये, छतरपुर में 0.77 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.17 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, दतिया में 0.13 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, गुना में 0.41 रुपये, जबलपुर में 0.22 रुपये, कटनी में 0.59 रुपये, मंदसौर में 0.23 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, राजगढ़ में 0.81 रुपये, शाजापुर में 0.25 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये, उज्जैन में 0.16 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव में हुई है। मंडला, होशंगाबाद और बालाघाट में करीब 1 रुपये की गिरावट हुई है।
डीजल का ऐसा है हाल
डीजल के भाव में आज औसतन 0.17 रुपये की वृद्धि हुई है। बेतूल में 0.53 रुपये, अशोकनगर में 0.21 रुपये, अलीराजपुर में 0.39 रुपये, उमरिया मीन 0.39 रुपये, उज्जैन में 0.15 रुपये, सीधी में 0.40 रुपये, शाजापुर में 0.25 रुपये, राजगढ़ में 0.73 रुपये, पन्ना में 0.42 रुपये, मंदसौर में 0.22 रुपये, कटनी में 0.54 रुपये, जबलपुर में 0.20 रुपये, गुना में 0.35 रुपये, डींडोरी में 0.52 रुपये, दमोह में 0.34 रुपये, भोपाल में 0.22 रुपये का इजाफा हुआ है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.50 रुपये और डीजल की 93.79 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपये और डीजल की 96.17 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.24 रुपये और डीजल की 94.46 रुपये है।