Petrol And Diesel Rate Today In MP: इंटरनेशनल मार्केट में लगातार क्रूड ऑयल में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 11 मार्च को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखा गया है। ब्रेंट क्रूड 1.46% की वृद्धि के साथ 82.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई में 1.27% की बढ़ोत्तरी हुई है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में आज ईंधन के भाव में इजाफा हुआ है। पेट्रोल में औसतन 0.11 रुपये और डीजल में 0.09 रुपये की वृद्धि हुई है। एमपी के विभिन्न शहरों में फ्यूल के रेट भी अलग हैं।
पेट्रोल के भाव में आया भारी उछाल
अशोकनगर में 0.74 रुपये, बड़वानी में 0.55 रुपये, बेतूल में 0.20 रुपये, छतरपुर में 0.43 रुपये, दतिया में 0.16 रुपये, धार में 0.46 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, इंदौर में 0.04 रुपये, कटनी में 0.52 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, मुरैना में 0.49 रुपये, रीवा में 0.79 रुपये, सागर में 0.18 रुपये, शहडोल में 0.36 रुपये, शाजापुर में 0.34 रुपये, सिंगरौली में 0.13 रुपये और विदिशा में 0.76 रुपये की वृद्धि हुई है।
डीजल का ऐसा है हाल
विदिशा में 69 पैसे, सिंगरौली में 12 पैसे, शाजापुर में 31 पैसे, शहडोल में 33 पैसे, सिवनी में 08 पैसे, सीहोर में 12 पैसे, सागर में 16 पैसे, रीवा में 72 पैसे, मुरैना में 45 पैसे, मंदसौर में 54 पैसे, कटनी में 47 पैसे, जबलपुर में 09 पैसे, इंदौर में 03 पैसे, डींडोरी में 52 पैसे, धार में 42 पैसे, दतिया में 14 पैसे, छतरपुर में 39 पैसे, भिंड में 03 पैसे, बेतूल में 19 पैसे, बड़वानी में 50 पैसे और अशोकनगर में 68 पैसे की वृद्धि हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये हैं।
- ग्वालियर पेट्रोल के दाम 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये हैं।
- इंदौर पेट्रोल के दाम 108.70 रुपये और डीजल की 93.97 रुपये हैं।
- जबलपुर पेट्रोल के दाम108.66 रुपये और डीजल की 93.93 रुपये हैं।
- उज्जैन पेट्रोल के दाम 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये हैं।
- रीवा पेट्रोल के दाम 111.98 रुपये और डीजल की 96.97 रुपये हैं।