10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, सरकार उठा रही यह कदम

नई दिल्ली। देश भर में पेट्रोल की कीमतों को लेकर अक्सर बवाल होता है| कई राज्यों में तो पेट्रोल अन्य राज्यों की तुलना में और भी महंगा है, ऐसे में लोगों को पेट्रोल की बढ़ती कीमत परेशान करती है| केंद्र की मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, अगर सरकार की यह कोशिश सफल रही तो पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है| 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  सरकार लगातार इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन  (METHANOL BLENDED FUEL) को बाजार में लाया जाए| अगर सरकार इसमें सफल हो जाती है तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत पर सीधे 10 रुपये प्रति लीटर का असर पड़ेगा| यहीं नहीं, सरकार को इससे प्रदूषण भी 30 फीसदी तक कम करने में मदद मिलेगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News