भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol-diesal price) में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल के दाम भी नहीं बढ़े है। दिल्ली में पेट्रोल (Petrol ) की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesal ) की कीमत 89.72 रुपये प्रति लीटर रही। जबकि भोपाल में पेट्रोल 109.53 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है।
इससे पहले सोमवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 17 पैसे की कमी की थी। हालांकि इसके बाद राजधानी भोपाल में डीजल की कीमत बढ़कर 98.50 रुपए प्रति लीटर बिकी है। जबकि पेट्रोल के दाम 29 से बढ़कर 109.53 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। बता दें कि बंगाल चुनाव जारी होने के बाद 3 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां 70 दिनों में पेट्रोल की कीमत 36 वा जबकि डीजल 32 बार महंगा हो चुका है।
Read More: Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, पेंशन सहित कई प्रस्तावों पर होगा फैसला
मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.92 रुपये और डीजल की कीमत शहर में 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.81 रुपये है। इस महीने पेट्रोल के दाम सात गुना बढ़ चुके हैं। पश्चिम बंगाल, केरल, असम, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव के बाद 4 मई से देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है। नई कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे लागू की जाती हैं। करों, स्थानीय और माल ढुलाई शुल्क के कारण राज्यों और शहरों में ईंधन की अलग-अलग कीमतें होती हैं जो जगह के आधार पर भिन्न होती हैं।
देश के कुछ शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें निम्नलिखित हैं:
1. भोपाल
पेट्रोल – 109.53 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 98.50 रुपए प्रति लीटर
2. बेंगलुरू
पेट्रोल – 104.58 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 95.09 रुपए प्रति लीटर
3. गुवाहाटी
पेट्रोल – 96.98 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 89.05 रुपए प्रति लीटर
4. लखनऊ
पेट्रोल – 98.29 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.11 रुपए प्रति लीटर
5. गांधीनगर
पेट्रोल – 98.16 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 96.78 रुपए लीटर