मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, 8 अप्रैल से होगा लागू, क्या महंगा होगा ईंधन? तेल कंपनियों ने बताया

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया है। 8 अप्रैल को वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। हालांकि फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं होगा।

Petrol Diesel Execise Duty : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाने के बाद शेयर मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। वहीं अब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। 2-2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने 7 अप्रैल को नोटिस जारी किया है। नई दरें 8 अप्रैल मंगलवार से प्रभावी होगी। मोदी सरकार के इस फैसले से ईंधन के कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें गतिशील होती हैं। तेल कंपनियां माँग-आपूर्ति, ग्लोबल मार्केट की हालत, रुपये-डॉलर के मूल्य और क्रूड ऑयल के कीमतों के आधार पर रोजाना सुबह 6 बजे नए रेट जारी करती हैं। मंगलवार को फ्यूल के रेट में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है।

MP

तेल कंपनियों ने क्या कहा?

एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि पीएसयू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह जानकारी दी है कि पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइस में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस फैसले का बुरा प्रभाव तेल कंपनियों पर ही पड़ेगा। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से ऑयल की डिमांड में कमी आ सकती है। हाल ही में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को 2 रुपये तक घटाया था। लेकिन एक बार फिर इजाफा करने का फैसला किया है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, 8 अप्रैल से होगा लागू, क्या महंगा होगा ईंधन? तेल कंपनियों ने बताया

क्रूड ऑयल का भाव

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2.95% की गिरावट आई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 60.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 63.75 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल के कीमतों में केंद्र सरकार ने लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया है।

क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

देश के अलग-अलग राज्यों में ईंधन की कीमत अलग है। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रूपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.50 रुपये और डीजल का 90.03 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.01 रुपये और डीजल का 91.82 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये और डीजल की 92.39 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल 106.52 रुपये में बिक रहा है। डीजल की कीमत 91.89 रुपये प्रति लीटर है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News