Petrol Diesel Latest Rate Today: ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल के कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। क्रूड ऑयल की कीमत 90 डॉलर के पार पहुँच चुकी है। 9 सितंबर को ब्रेंट क्रूड 0.81% वृद्धि के साथ 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड भाव 87.51 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और गोवा में आज ईंधन के भाव में गिरावट देखी गई है। हिमाचल प्रदेश और केरल में इजाफा देखा गया है।
इन जिलों में महंगा हुआ ईंधन
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बदलाव हुआ है। बालाघाट में पेट्रोल के भाव में 95 पैसे और डीजल में 37 पैसे का इजाफा हुआ है। अनूपपुर में पेट्रोल में 34 पैसे और डीजल में 32 पैसे की वृद्धि हुई है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट में 46 पैसे और डीजल में 42 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। शिवपुरी, सीहोर, सतना और छिंदवाड़ा में आज फ़्यूल के रेट में इजाफा हुआ है।
इन शहरों में मिली राहत
कटनी में पेट्रोल में 75 पैसे और डीजल में 69 पैसे की गिरावट हुई है। मुरैना में पेट्रोल के कीमतों 51 पैसे और डीजल में 47 पैसे की कमी आई है। राजगढ़ में पेट्रोल में 38 पैसे और डीजल में 34 पैसे की कटौती हुई है। इसके अलावा बेतूल, देवास, जबलपुर, रायसेन, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, इंदौर, धार और आगर मालवा में भी राहत मिली है।
क्या है आज का भाव?
भोपाल में आज ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। रीवा में पेट्रोल 110.86 रुपये और डीजल 95.95 रुपये में मिल रहा है। शहडोल, बालाघाट, श्योपुर और अनूपपुर में ही पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से ज्यादा है। जबलपुर में पेट्रोल 108.55 रुपये में बिक रहा है।