Petrol Diesel Price Today: हर दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल के भाव, डॉलर-रुपये एक्सचेंज रेट, ईंधन आपूर्ति-मांग इत्यादि के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं। 2 नवंबर शनिवार को ईंधन के भाव जारी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में फ्यूल के रेट में मामूली इजाफा हुआ है। राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में गिरावट आई है। आज भी अंडमान और निकोबार में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मध्यप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, आंध्र प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार है।
महानगरों में ईंधन की कीमत (Fuel Prices Today)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की 92.15 रुपये प्रति पीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.94 रुपये और डीजल का 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत (MP Petrol Diesel Ki Kimat)
आगर मालवा, बड़वानी,धार, भोपाल, डींडोरी, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, सिवनी और शाजापुर में ईंधन के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। सिंगरौली, सीधी, सिहोर, नरसिंहपुर, मंदसौर, इंदौर, देवास, दमोह, भिंड और अशोकनगर में मामूली कटौती हुई है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.62 रुपये, इंदौर में 106.38 रुपये, ग्वालियर में 107.19 रुपये, जबलपुर में 106.59 रुपये, रीवा में 107.99 रुपये और उज्जैन में 106.96 रूपये है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.98 रुपये, इंदौर में 91.78 रुपये, ग्वालियर में 92.51 रुपये, जबलपुर में 91.98 रुपये, रीवा में 93.40 रुपये और उज्जैन में 92.30 रूपये है।