Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में 12 फरवरी को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.61% की कमी के साथ 76.37 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.57% गिरावट के साथ 81.72 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं। कई राज्यों में आज बदलाव देखने को मिला है।
इन राज्यों में बदल गए दाम
आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु में वृद्धि हुई है। तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल और गोवा में फ्यूल के रेट में कमी आई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बदलाव हुआ है।
एमपी के इन शहरों में ईंधन के कीमतों में आया उछाल
बालाघाट में पेट्रोल पर 99 पैसे और डीजल पर 91 पैसे की वृद्धि हुई है। यहाँ पेट्रोल का भाव 111.60 रुपये प्रति लीटर है, डीजल कीमत 96.63 रुपये है। रीवा में पेट्रोल का भाव बढ़कर एक बार फिर 111 रुपये के पार पहुँच चुका है।ग्वालियर में 33 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये तक जा चुकी है, डीजल 94.14 रुपये में बिक रहा है। मंडला में पेट्रोल पर 93 पैसे और डीजल पर 85 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। राजधानी भोपाल में भी हल्का इजाफा देखा गया है, यहाँ पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये प्रति लीटर है। बड़वानी, भिंड, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, मंडला, रायसेन, सीहोर, सिवनी और उज्जैन में भी ईंधन के कीमतों में मामूली उछाल आया है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.14 रुपये है, डीजल 94.37 रुपये में बिक रहा है।
इन जिलों में घट गए दाम
अनूपपुर, अशोकनगर, छतरपुर, धार, गुना, खंडवा, नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम, सागर और विदिशा में गिरावट आई है। दमोह, दतिया, इंदौर, हरगीं, मंदसौर, पन्ना, सतना समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। श्योपुर, और बुरहानपुर में बिना बदलाव भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के पार है। अनुपूर और खंडवा में भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से अधिक है।