Petrol Diesel Rate Today: तेल कंपनियों ने आज यानि 19 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। कई राज्यों में ईंधन के भाव में उछाल आया है। मध्यप्रदेश समेत आंध्र प्रदेश, छतीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश में आज बढ़ोत्तरी देखी गई है।
क्रूड ऑयल का हाल
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट आई है। ब्रेंट 0.30 फीसदी की कमी के साथ 79.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.42 फीसदी की गिरावट हुई है, इसकी कीमत 75.43 डॉलर प्रति बैरल है।
एमपी के इन जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
छतरपुर में 0.52 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, देवास में 0.19 रुपये, हरदा में 0.30 रुपये, होशंगाबाद में 0.74 रुपये, खरगोन में 0.58 रुपये, मुरैना में 0.53 रुपये, नीमच में 0.10 रुपये, सतना में 0.62 रुपये, शहडोल में 0.30 रुपये और सीधी में 0.39 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। इन जिलों में डीजल के भाव में भी उछाल आया है।
इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
अनूपपुर में 0.25 रुपये, अशोकनगर में 0.49 रुपये, बालाघाट में 0.57 रुपये, बैतूल में 0.16 रुपये, धार में 0.99 रुपये, जबलपुर में 0.23 रुपये, झाबुआ में 0.39 रुपये, खंडवा में 0.56 रुपये, रायसेन में 1.14 रुपये, राजगढ़ में 0.30 रुपये, रतलाम में 0.24 रुपये, रीवा में 0.85 रुपये, सागर में 0.28 रुपये, शाजापुर में 0.39 रुपये, सिंगरौली में 0.62 रुपये, टीकमगढ़ में 0.24 रुपये, उज्जैन में 0.38 रुपये और विदिशा में 0.37 रुपये की गिरावट डीजल में आई है। यहाँ पेट्रोल के भाव में भी कमी आई है।
क्या है आज का भाव?
राजधानी भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की रुपये है। रीवा में पेट्रोल के भाव 111.05 रुपये और डीजल के 96.12 रुपये है। महाकाल की नगरी उज्जैन में पेट्रोल 0.43 रुपये की गिरावट के साथ 108.81 रुपये और डीजल 94.08 रुपये में बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.75 रुपये और डीजल की 94.02 रुपये है।