भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज यानी 18 अप्रैल 2022 को सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के नए रेट जारी किए। इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आए हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हो चुके थे लेकिन 6 अप्रैल के बाद से ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। आज मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुए जहां पेट्रोल 119.21 रुपए प्रति लीटर में बिका, तो वहीं डीजल की कीमत 102.16 रुपए प्रति लीटर रही।
यह भी पढ़े… MP College: अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश, नहीं लगेगी ड्यूटी
अलीराजपुर, अनुपुर, बालाघाट, बुरहानपुर, पन्ना, रीवा, शहडोल, श्योपुर और उमरिया में पेट्रोल की कीमत आज ₹120 प्रति लीटर के आसपास देखी गई। अगर मालवा, बडवानी, बेतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, गुना, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, सिओनी, शिवपुरी और टीकमगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 119 रुपए प्रति लीटर के आस-पास देखी गई। मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल 117 रुपए प्रति लीटर के भाव में कुछ शहरों में बिका, जो सबसे सस्ता है। इस लिस्ट में अशोकनगर, रतलाम, सागर और सीहोर शामिल हैं। मध्य प्रदेश के बाकी शहरों जैसे की भोपाल, दमोह, दतिया, देवास, धार, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, मंडला, मंदसौर, मुरैना, शाजापुर, सिंगरौली, उज्जैन और विदिशा में आज पेट्रोल की कीमत ₹118 प्रति लीटर के आसपास देखी गई।