Petrol Diesel Prices Today: शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। आज आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, मिजोरम, राजस्थान और त्रिपुरा में ईंधन के कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, मणिपुर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में आज गिरावट देखी गई है।
सरकार ने आखिरी बार मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बदलाव किया था। दो-दो रुपए की कटौती की थी। इसके बाद से ही देश भर में फ्यूल के रेट में कोई भी संशोधन नहीं हुआ है। हालांकि तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6:00 बजे ईंधन के नए रेट अपडेट करती हैं। क्रूड ऑयल की कीमत, डॉलर रुपए के रेट डॉलर और पेट्रोल और डीजल की मांग आपूर्ति के आधार पर अपडेट करती हैं।
महानगरों में क्या है भाव? (Fuel Prices Today)
महानगरों में 14 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपए और डीजल की 87.66 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल की 89.95 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपए और डीजल की 92.32 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.93 रुपए और डीजल का 91.75 रुपए प्रति लीटर है।
क्रूड ऑयल का हाल (Crude Oil Price)
ग्लोबल मार्केट में फिलहाल करते तेल की कीमत 75 डॉलर के नीचे चल रही है। ब्रेंट क्रूड 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 68. 65 डॉलर प्रति बैरल है।
मध्यप्रदेश का क्या है हाल? (Petrol Diesel Rate in MP)
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। सिवनी में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपए और डीजल में 1.52 रुपए की वृद्धि हुई है। इसके अलावा बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, दमोह, देवास, डिंडोरी, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, मंदसौर, नरसिंहपुर, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी मामूली इजाफा हुआ है। विदिशा, उज्जैन, सीधी, मंडला, खरगोन, कटनी झाबुआ, जबलपुर, धार, छिंदवाड़ा, भिंड, बालाघाट, बड़वानी, अनूपपुर और आगर मालवा में कमी देखने को मिली है।
1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.57 रुपए, सिवनी में 108.26 रुपए, ग्वालियर में 106. 40 रुपए, इंदौर में 106.92 रुपए, जबलपुर में 106.31 रुपए, रीवा में 109.20 रुपए और उज्जैन में 106.82 रुपए है। वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.94 रुपए, इंदौर में 92. 28 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, जबलपुर में 91.72 रुपए, सिवनी में 93.50 रुपए, रीवा में 94.36 रुपए और उज्जैन में 92.19 रुपए है।