Petrol Diesel Prices Today: गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश में आज कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 107.46 रुपए और डीजल की 92.77 रुपए पर प्रति लीटर है। 25 अप्रैल को शिवपुरी में पेट्रोल के भाव में एक रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। इसके अलावा उज्जैन, उमरिया, सतना, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, खंडवा, होशंगाबाद, हरदा, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर और आगर मालवा में भी इजाफा हुआ है।
एमपी में पेट्रोल-डीजल का भाव
अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, धार, मुरैना, मंदसौर, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, शाजापुर, टीकमगढ़ और विदिशा में गिरावट देखने को मिली है। देवास में ईंधन के कीमतों में करीब एक रुपए की कमी आई है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, ग्वालियर में 106.73 रुपए, इंदौर में 106.50 रुपए, जबलपुर में 106.77 रुपए, रीवा में 108.87 रुपए और उज्जैन में 106.96 रुपए है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 93.09 रुपए, इंदौर में 91.89 रुपए, रीवा में 94.06 रुपए और उज्जैन में 92.31 रुपए है।