Petrol Diesel Prices Today: 13 नवंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव बदलाव देखा गया है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में इजाफा हुआ है। वहीं मणिपुर, महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश, गोवा, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में राहत मिली है। ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.92% कटौती के साथ 80.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटी क्रूड 0.96% कमी के साथ 76.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है।
एमपी के इन शहरों में आया उछाल
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी फ्यूल के रेट में बदलाव देखा गया है। प्रदेश में पेट्रोल 108 रुपये से लेलर 112 रुपये के बीच में बिक रहा है। वहीं डीजल 97 रुपये प्रति लीटर के नीचे ही है। विदिशा में पेट्रोल पर 41 पैसे और डीजल पर 38 पैसे की वृद्धि हुई है। अशोकनगर में पेट्रोल पर 52 पैसे और डीजल पर 47 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। मंडला में पेट्रोल पर 1.07 रुपये और डीजल पर 98 पैसे की वृद्धि देखी गई है। सागर में पेट्रोल ओर 75 पैसे और डीजल पर 68 पैसे का इजाफा हुआ है। बालाघाट में पेट्रोल पर 36 पैसे और डीजल पर 33 पैसे बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा टीकमगढ़, सिंगरौली, शिवपुरी, सिवनी, सीहोर, मुरैना, खरगोन, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा, बड़वानी और अशोकनगर में भी आज इजाफा हुआ है। रीवा में 19 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 111.24 रुपये और डीजल 18 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ 96.30 रुपये में कारोबार कर रहा है।
भोपाल समेत इन जिलों में घट गए दाम
उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे गिरावट के साथ 109.09 रुपये और डीजल 17 पैसे की कमी के साथ 94.32 रुपये में बिक रहा है। अलीराजपुर में पेट्रोल पर 43 पैसे और डीजल पर 39 पैसे की कटौती हुई है। भोपाल में 36 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल का भाव 108.29 रुपये तक पहुँच चुका है। यहाँ डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 93.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बेतूल, आगर मालवा, छतरपुर, गुना, होशंगाबाद, कटनी, खंडवा, रतलाम, सतना, श्योपुर और उमरिया में आज राहत मिली है।