MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए अपडेट, इन राज्यों में बदले दाम, कहीं गिरावट तो कहीं उछाल, चेक करें 18 जुलाई का ताजा भाव 

Published:
18 जुलाई को देश के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बदलाव हुआ है। ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल के कीमतों में इजाफा हुआ है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए अपडेट, इन राज्यों में बदले दाम, कहीं गिरावट तो कहीं उछाल, चेक करें 18 जुलाई का ताजा भाव 

Petrol Diesel Prices Today: 18 जुलाई ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। चेन्नई के अलावा देश के चार महानगरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में ईंधन के कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक और गोवा में गिरावट आई है।

महानगरों का हाल

चेन्नई में पेट्रोल का भाव पेट्रोल की कीमत 17 जुलाई को 100.76 रुपए प्रति लीटर थी, जो आज बढ़कर 100.85 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत यहां 93.35 रुपए से बढ़कर 93.43 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। लखनऊ, पटना और नोएडा में भी नोएडा में भी मामूली वृद्धि देखी गई है । भुवनेश्वर और बेंगलुरु में मामूली गिरावट आई है।