Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट जारी है। ब्रेंट क्रूड 82.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 78.06 डॉलर प्रति बैरल है। हफ्ते के पहले दिन यानी 13 मई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं।
इन राज्यों में हुआ बदलाव
मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में आज बदलाव देखा गया है। असम में ईंधन के कीमतों में वृद्धि देखी गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मामूली गिरावट आई है।
एमपी में पेट्रोल और डीजल का हाल
प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 108.31 रुपए प्रति लीटर है। पिछले महीने की 30 तारीख को पेट्रोल की एवरेज कीमत 107.47 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की एवरेज कीमत 93.55 रुपए प्रति लीटर है, जो 30 अप्रैल को 92.73 रुपए प्रति लीटर थी। सोमवार को अनूपपुर, भोपाल, ग्वालियर, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, देवास, डिंडोरी, झबुआ, कटनी, खरगोन, मुरैना, पन्ना, रायसेन, रतलाम, सतना, सिवनी, श्योपुर और शिवपुरी में आज ईंधन के कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है। रीवा, इंदौर, रीवा, उज्जैन, राजगढ़, नरसिंहपुर, मंदसौर, जबलपुर, होशंगाबाद, हरदा, धार, दमोह, भिंड, बैतूल और अशोक नगर में गिरावट देखी गई है।
एमपी में ईंधन की कीमत
भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपए और डीजल की 91.84 रुपए प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 106.86 रुपए और डीजल की 92.21 रुपए प्रति लीटर है। जबलपुर में पेट्रोल का भाव 106.50 रुपए और डीजल का 91.89 रुपए प्रति लीटर है। जबलपुर में पेट्रोल का भाव 106.50 रुपए और डीजल का 91.90 रुपए प्रति लीटर है। रीवा में पेट्रोल की कीमत 108.73 रुपए और डीजल की 93.94 रुपए प्रति लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 106.64 रुपए और डीजल की 92.02 रुपए प्रति लीटर है।





