Petrol Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह शनिवार को पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। कहीं भी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि मध्य प्रदेश में फ्यूल के रेट दिल्ली समेत कई राज्यों से ज्यादा है। बता दें कि टैक्स के कारण अलग-अलग राज्यों में ईंधन की कीमत अलग होती है।
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में कुछ दिनों से क्रूड ऑयल में उछाल देखा जा रहा है। कच्चा तेल 75 से 79 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 79.04 डॉलर प्रति बैरल। वहीं डब्ल्यूटीआर 75.56 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है।
महानगरों में ईंधन का भाव (Fuel Prices Today)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.21 रुपये और डीजल का 92.15 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
मध्यप्रदेश में फ्यूल के रेट (Petrol Diesel Rate)
एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपये, इंदौर में 106.47 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.50 रुपये, रीवा में 108.87 रुपये और उज्जैन में 106.82 रुपये है। एक लीटर डीजल का भाव भोपाल में 91.84 रुपये, इंदौर में 91.87 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.90 रुपये, रीवा में 91.35 रुपये और उज्जैन में 92.19 रुपये है।
ऐसे चेक करें ईंधन का भाव (How to Check New Rates?)
आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 नंबर पर RSP लिखकर एसएमएस करें। वहीं बीपीसीएल ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP लिखकर एसएमएस करें।