Petrol Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में कुछ दिनों ने लगातार तेजी देखी जा रही है। एक बार फिर क्रूड ऑयल की कीमत 85 डॉलर के पास पहुँच चुकी है। ब्रेंट ऑयल की कीमत 84.99 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। 30 जुलाई को ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
10 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल
देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट होने की गुंजाइश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 1 साल में क्रूड ऑयल 15% सस्ता हुआ है। जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईंधन के कीमतों में 10 रुपये की कटौती हो सकती है। हालांकि अब तक सरकार ने इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मध्यप्रदेश में भी आज पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं। हालांकि महानगरों के मुकाबले प्रदेश में ईंधन की कीमतें ज्यादा है।
एमपी के इन जिलों में 111 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल
एक तरफ जहां देश भर के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये नीचे हैं। वहीं एमपी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से लेकर 112 रुपये के बीच में है। रीवा, श्योपुर और अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी अधिक है।
मुख्य शहरों का हाल
राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये में बिक रहा है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है। महाकाल नगरी उज्जैन में पेट्रोल के दाम 108.71 रुपये और डीजल के 94.13 रुपये हैं। रीवा में पेट्रोल का भाव 111.05 रुपये और डीजल का 96.12 रुपये है। इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये में बिक रहा है।