हाल ही में कंपनी ने Gupshup की GSPay तकनीक को खरीदा है, ताकि फीचर फोन यूजर्स को UPI पेमेंट की सुविधा दी जा सके। यह नया ऐप जल्द लॉन्च होगा, जो बिना इंटरनेट के काम करेगा। कंपनी का कहना है कि इससे उन लोगों को फायदा होगा, जो स्मार्टफोन नहीं रखते।
यह तकनीक SMS के जरिए पेमेंट प्रोसेस करेगी। NPCI की UPI 123PAY सिस्टम पर आधारित यह सर्विस पैसे भेजने, लेने और QR कोड स्कैन करने की सुविधा देगी। PhonePe के सीईओ समीर निगम ने बताया कि फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट से जोड़ना उनका लक्ष्य है। भारत में करोड़ों लोग अभी भी साधारण फोन यूज करते हैं। यह सर्विस अगले कुछ महीनों में शुरू होगी। इससे ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लेनदेन बढ़ने की उम्मीद है।

फीचर फोन यूजर्स के लिए नई उम्मीद
यह नया ऐप फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। भारत में ऐसे करोड़ों लोग हैं, जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उनके पास इंटरनेट कनेक्शन भी नहीं होता। GSPay तकनीक SMS के जरिए काम करती है, जो बिना नेटवर्क के पेमेंट को आसान बनाएगी। यूजर्स अपने मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकेंगे। QR कोड स्कैन करके भी लेनदेन होगा। यह सुविधा ग्रामीण इलाकों में ज्यादा असर डालेगी, जहां नेटवर्क की समस्या रहती है। समीर निगम का कहना है कि इससे डिजिटल गैप कम होगा। यह कदम छोटे व्यापारियों को भी फायदा देगा। UPI 123PAY सिस्टम साधारण फोन के लिए बनाया गया है।
डिजिटल भारत की दिशा में बड़ा कदम
यह सर्विस डिजिटल भारत की दिशा में बड़ा कदम है। फीचर फोन यूजर्स को मुख्यधारा में लाने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे दुकानदार अब आसानी से पेमेंट ले सकेंगे। SMS तकनीक से लेनदेन सुरक्षित और तेज होगा। NPCI ने UPI 123PAY को साधारण फोन के लिए डिजाइन किया, ताकि हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर सके। यह कदम उन लोगों को सशक्त बनाएगा, जो पहले इस सुविधा से वंचित थे। इससे नकदी पर निर्भरता कम होगी। कंपनी अगले कुछ महीनों में इस ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह भारत में डिजिटल क्रांति को नई दिशा देगा।