नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की रजत जयंती समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते नजर आए, इस दौरान उन्होंने 6G सर्विस को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा की इस दशक के अंत तक भारत में 6G सर्विस शुरू हो सकती है, इसके सरकार तैयारियां भी शुरू कर चुकी है। काफी लंबे समय से भारत में 5G का इंतजार किया जा रहा है, कई लोग इसी इंतजार में 5G स्मार्टफोन भी ले चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा की कुछ महीनों में भारत में 5G सर्विस शुरू हो सकती है, इसकी तैयारी अब भी जारी है। पीएम मोदी का कहना है की 5G सर्विस से अर्थव्यवस्था में ही सुधार नहीं बल्कि रोजगार को भी गति मिलेगी।
यह भी पढ़े… फर्जी रतन टाटा फाउंडेशन फेसबुक पेज के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्यवाही : रतन टाटा
5जी सर्विस देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान देगा। इस अवसर पर पीएम ने एक डाक टिकट भी जारी किया। बता दें की 5G सर्विस के इस प्रोजेक्ट में कुल 8 संस्थान शामिल हैं। इस लिस्ट में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईएस बैंगलोर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च समेत अन्य संस्थान भी शामिल है।
पीएम मोदी ने इन सभी संस्थानों को बढ़ाई दिया। बता दें की फिलहाल देश में 3G और 4G सर्विस मौजूद हैं और आने वाले कुछ महीनों में 5G भी देश में दस्तक दे सकता है। इस दौरान संस्थानों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5G टेस्ट बेड राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है। यह दूरसंचार फील्ड में क्रिटिकल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक एहम कदम है।”