PNB ग्राहक ध्यान दें, 23 जनवरी तक निपटा लें ये काम, वरना बाद में होगी दिक्कत, बैंक ने किया अलर्ट, पढ़ें खबर

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो 23 जनवरी से पहले केवाईसी अपडेट कर लें। वरना ट्रांजैक्शन प्रभावित हो सकता है। पीएनबी ने अलर्ट जारी किया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

PNB Customers Alert: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने केवाईसी अपडेट को लेकर अलर्ट जारी किया है। ग्राहकों को जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करने की सलाह दी है।  इसकी डेडलाइन 23 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

पीएनबी ने कहा, “आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है। यदि आपके खाते में 30 सितंबर 2024 तक केवाईसी अपडेट होना बाकी है तो 31 जनवरी 2025 तक आप यह काम निपटा सकते हैं। यदि कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो खाते में परिचालन प्रतिबंधित हो सकता है।”

कैसे अपडेट कर सकते हैं केवाईसी? (KYC Update)

ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक के किसी भी शाखा में जाकर केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।। इसके अलावा पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, रजिस्टर्ड ईमेल और पोस्ट के जरिए भी केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं। पीएनबी ऑनलाइन में लॉग इन करके केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ग्राहक न करें ये गलती (KYC Fraud Alert)

बैंक ने ग्राहकों को किसी भी अनजान या असत्यापित स्त्रोतों से प्राप्त केवाईसी अपडेट से संबंधित लिंक या फाइल को क्लिक या अपलोड ना करने की सलाह दी है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800 1800 या 1800 2021 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है केवाईसी?

केवाईसी यानी अपने ग्राहक को जानें” प्रक्रिया के जरिए बैंक या वित्तीय संस्थान ग्राहकों की पहचान स्थापित करते हैं। इसके लिए ग्राहक नाम, पता, जन्म तिथि, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य जानकारी एकत्र करते हैं। केवाईसी की मदद से फ्रॉड, वित्तीय अपराध और मनी लॉन्डरिंग जैसे मामलों को रोकने में मदद मिलती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News