MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Post Office Scheme: इस स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव, जल्द डबल हो जाएगा आपका पैसा, 1000 रुपये से करें शुरुआत

Published:
Post Office Scheme: इस स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव, जल्द डबल हो जाएगा आपका पैसा, 1000 रुपये से करें शुरुआत

Post Office Scheme: हाल ही में सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस की कई योजनाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। डाकघर की कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें निवेशकों को जमा राशि का दोगुना रिटर्न मिलता है। ऐसी ही खास स्कीम में से एक “किसान विकास पत्र योजना” है। मात्र 1000 रुपये से केवीएस अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यदि आप भी डबल मुनाफा कमाने चाहते हैं तो इसके लिए खाता खुलवा सकते हैं।

डाकघर की इस योजना में एक बार खाता खुलवाने के बाद में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होता। इसमें इनवेस्टमेंट करने की कोई भी अधिकतम सीमा नहीं होती। मतलब यह है कि निवेशक अपनी मर्जी से रकम जमा कर सकता है। सही स्ट्रैटिजी के साथ यदि पैसा जमा किया जाए तो स्कीम व्यक्ति को करोड़पति भी बना सकती।

सरकार ने अप्रैल से जून 2023 तिमाही ने किसान विकास पत्र मे ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इन्टरेस्ट रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई हो। नई दरें 7.5 फीसदी तक पहुँच चुकी है। ब्याज दरों की गणना कम्पाउन्डिंग के आधार पर हिती है। इस हिसाब से देखा जाए तो 120 महीनों में डबल होने वाली रकम 115 महीनों में डबल हो जाएगी। इसके अलावा योजना की मैच्योरिटी 120 महीने से घटाकर 115 महीने कर दी है।

बता दें कि अब पोस्ट ऑफिस की योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र भी जोड़ना होगा। स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाना और बंद करवाना बेहद ही आसान होता है। साथ ही टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है।

(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)