प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल बैंकिंग सर्विस का ऐलान किया है। कई नए बैंकिंग प्रॉडक्ट्स और सेवाओं की शुरुआत की गई है। जो सीनियर सिटीजन को सुरक्षित और बेहतर वित्तीय समाधान प्रदान करता है।
बैंक बुजुर्गों के लिए फ्री मेडीबडी हेल्थ मेंबरशिप और साइबर बीमा कवरेज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी कई सुविधाएं दे रहा है। इस स्पेशल शृंखला के अंतगर्त एफडी पर एक्स्ट्रा ब्याज भी शामिल हैं।
![प्राइवेट बैंक की बड़ी घोषणा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सेवाएं शुरू, FD पर भी होगा लाभ, पढ़ें पूरी खबर](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/08/mpbreaking16195611-e1739201319752.jpg)
एफडी पर मिलेगी दो सेवाएं
आईडीएफसी फर्स्ट अपने वरिष्ठ नागरिकों सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। उनके लिए न्यूनतम ब्याज दर 3.50% है। अधिकतम रिटर्न 8.40% है। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3% से लेकर 7.79% इंटरेस्ट मिल रहा है। इतना ही वरिष्ठ नागरिकों बिना जुर्माना समय से पहले निकासी भी कर सकते हैं। यह फैसला बैंक ने निवेशक पर बुजुर्गों का नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
फ्री मेडीबडी हेल्थ मेंबरशिप
बैंक मेडीबडी के सहयोग ने वरिष्ठ नागरिकों को एक साल की निःशुल्क मेंबरशिप ऑफर कर रहा है। इसमें अधिकतम 4 परिवार के सदस्यों के लिए अनलिमिटेड डॉक्टर वीडियो परामर्श सेवा भी शामिल है।
साइबर खतरों से मिलेगा प्रोटेक्शन
बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के 2 लाख रुपये तक का साइबर बीमा कवरेज का ऐलान किया है। इससे उनकी मदद फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों से निपटने में होगी।