ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया अक्सर बड़े फैसले लेता रहता है। जुलाई में RBI ने 22 बैंकों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। 15 बैंकों पर केवाईसी, लोन समेत अन्य बैंकिंग दिशा निर्देशों का सही से अनुपालन न करने के आरोप में भारी मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है। ऐसे 6 बैंक है जिन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, इनकी स्थिति की समीक्षा केन्द्रीय बैंक फिलहाल कर रहा है। इसके अलावा एक बैंक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है, आरबीआई ने बैंक का चालू रहना ग्राहकों के हित के लिए हानिकारक भी बताया था।
आरबीआई के आदेश पर 23 जुलाई से द कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को बिजनेस बंद हो चुका है। बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसे जमा स्वीकार करने या जमा राशि का भुगतान करने की अनुमति भी नहीं दी गई है। हालांकि प्रत्येक ग्राहक जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम से 5 लाख रूपये तक की मौद्रिक सीमा तक डिपॉजिट इंश्योरेंस को क्लेम कर सकता है। इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं थी।
इन बैंको लगा प्रतिबंध
केन्द्रीय बैंक ने 6 बैंकों पर प्रतिबंध लगाया है। सभी को 6 महीने तक कारोबार बंद करने से रोका है। इसे लाइसेंस रद्व्यद होना नहीं माना जायेगा। स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बाद में बैन हटाने का फैसला भी लिया जा सकता है। ग्राहक अपने अकाउंट से 10,000 रूपये लेकर 35000 रूपये तक की राशि निकाल पाएंगे।
इस लिस्ट में इनो वेटिव को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड (दिल्ली), द इंडस्ट्रियल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (गुवाहाटी), द सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई, सोनपेठ नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, लोकापावनी महिला सहकारी बैंक नियमिथा और सोनपेठ नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित शामिल हैं।
इन बैंको पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना
- जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, दुर्ग छत्तीसगढ़
- श्री छानी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, वडोदरा गुजरात
- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, नागपुर महाराष्ट्र
- महेश अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, परली वजिनाथ महाराष्ट्र
- सोलापुर जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
- द मांडवी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत गुजरात
- श्री लक्ष्मी विष्णु सहकारी बैंक लिमिटेड, महाराष्ट्र
- सूर्योदय नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड हिमतनगर, गुजरात
- थाणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड महाराष्ट्र
- द शहादा पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महाराष्ट्र)
- मोतीराम अग्रवाल जलना मरचेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महाराष्ट्र )
- सहयाद्री सहकारी बैंक लिमिटेड (मुंबई महाराष्ट्र)
- द गवर्नमेंट एम्पलॉयज को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (धारवाड़, कर्नाटक)
- स्मृति नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, एमपी
- द बटलागुंडू को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड





