RBI ने Credit Card को लेकर जारी किए नए नियम, ऐसे उठा सकेंगे लाभ

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने और संचालन पर नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं। इन गाइडलाइन्स के अनुसार, क्रेडिट कार्ड बंद करने का पूरा प्रोसेस सात वर्किंग डेज में बैंक नहीं करता है तो बैंक कार्डधारक को अकाउंट क्लोज करने तक हर दिन 500 रुपए का जुर्माना अदा करेगी। आरबीआई ने क्रेडिट-डेबिट कार्ड को लेकर सख्ती की है।

यह भी पढ़े…शुरू होने जा रही है चार धाम यात्रा, IRCTC का ये टूर पैकेज है शानदार ऑप्शन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”