रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 10 सितंबर बुधवार को बैंक नोट्स के लिए एक खास माइक्रोसाइट “https://indiancurrency.rbi.org.in/” लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को नोटों से जोड़ी जानकारी प्रदान करना है। इस प्लेटफार्म को विजिट करके कोई भी व्यक्ति बैंक नोट के डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स को अच्छे तरीके से समझ सकता है। कई फीचर्स उपलब्ध किए गए हैं। यह “पैसा बोलता है” माइक्रोसाइट को की जगह लेगा।
इस प्लेटफार्म पर 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट के लिए एक विशेष सेक्शन तैयार किया गया है। जिसमें महात्मा गांधी नई सीरीज और महात्मा गांधी सीरीज दोनों ही प्रकार के बैंक नोट शामिल किए गए हैं। प्रत्येक नोट के लिए 360 डिग्री व्यू उपलब्ध होगा। प्रत्येक नोट के डिजाइन, साइज, कलर और और विशेषताओं के बारे में बताया गया है। पोर्टल पर नोट सही है या नकली, इसकी पहचान करना भी बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
कई प्रकार के गेम्स भी उपलब्ध
करेंसी नोट को समझने के लिए प्लेटफार्म पर अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। मल्टीमीडिया, गेम्स और बैंक नोट एक्सचेंज की जानकारी विस्तार में उपलब्ध करवाई गई है। “Games” टैब में जाकर फाइंडर चैलेंज, मेमोरी चैलेंज, ई क्विज, ई पजल, स्पाई गेम जैसे गेम्स के जरिए नोट्स के फीचर्स को रोचक तरीके से समझा जा सकता है।
इन फीचर्स का भी मिलेगा लाभ
- मल्टीमीडिया सेक्शन में इंडियन बैंक नोट से संबंधित पोस्टर्स और वीडियो शामिल किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक नोट के लिए एक पीडीएफ उपलब्ध करवाया गया है।
- आप कैसे गंदे, कटे-फटे और और अपूर्ण नोटों को बैंक के ब्रांच में जाकर बदल सकते हैं। इसका प्रक्रिया भी विस्तार में “Exchange Policy” सेक्शन में बताई गई है। बैंक यदि इसे वापस लेने से मना करता है तो आप क्या कर सकते हैं। इसके बारे में भी बताया गया
- दृष्ट बाधित लोगों के लिए आरबीआई ने इस प्लेटफार्म पर एक विशेष सेक्शन निर्धारित किया गया है। जिसमें ऑडियो के जरिए कोई भी बिना देखे भी इंडियन बैंक नोट के फीचर्स को समझ जा सकता है।
- प्लेटफॉर्म हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में उपलब्ध है। इंडियन बैंक नोट के से संबंधित प्रश्न या समस्या को लेकर आमजन आरबीआई से संपर्क भी कर सकते हैं। जिसके लिए कांटेक्ट नंबर और हेल्प डेस्क का लिंक उपलब्ध करवाया गया है।





