RBI Loan Portal: आरबीआई ने शुरू किया नया प्लेटफॉर्म, अब मिनटों में मिलेगा लोन, दूर होगी फंड्स की कमी

आरबीआई ने Public Tech Platform का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म फ्रिक्सन लेस क्रेडिट में मदद करता है।

RBI Loan Portal: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में नया पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म (Public Tech Platform) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए आम आदमी बिना परेशानी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह एक एंड-टू-एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म है। पोर्टल ओपन एपीआई के जरिए महत्वपूर्ण वित्तीय डेटा इन्टीग्रेशन को आसान बनाता है। साथ ही यह फ्रिक्सन लेस क्रेडिट में मदद सकता है। प्लेटफॉर्म पर अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

जल्द-से जल्द मिलेगा लोन

आरबीआई के मुताबिक यह पायलट प्रोजेक्ट लोन देन की लागत को करेगा और जल्द -से जल्द लोन मिलेगा। पोर्टल प्रत्येक उधारकर्ता 1.6 लाख रुपये तक का किसान क्रेडिट लोन, पर्सनल लोन, एमएसएमआई लोन, डेयरी लोन और प्रोजेक्ट के भीतर शामिल बैंकों से होम लोन पर फोकस होगा। वर्तमान में लोन से संबंधित डेटा केंद्र और राज्य सरकारों, बैंकों, एग्रीगेटर्स और क्रेडिट सूचना ब्यूरो जैसे संस्थानों के पास मिलता है। जिसकी वजह से लोन प्रॉसेसिंग में बाधाएं उत्पन्न होती है और लोन अप्रूव होने में काफी ज्यादा समय लग सकता जाता है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ही सेंट्रल बैंक यह प्लेटफ़ॉर्म लेकर आया है।

इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

इस प्लेटफॉर्म का निर्माण आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिजर्व बैंक इनोवेशन हब द्वारा किया गया है। इसमें ओपन आर्किटेक्चर, ओपन एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस भी शामिल हैं। प्लेटफ़ॉर्म के तहत अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इसके जरिए यूजर्स आधार ई-केवाईसी, राज्य सरकारों के भूमि रिकॉर्ड, पैन वेरीफिकेशन, बैंक अकाउंट और सेटेलाइट डेटा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस लिस्ट में एमपी, कर्नाटक, यूपी और महाराष्ट्र राज्य सरकार शामिल हैं।