RBI ने महंगाई और क्रिप्टो लेकर दिया बड़ा बयान, भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर रिपोर्ट का दावा

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और क्रिप्टो करेंसी को भविष्य के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया है। आरबीआई की 25 वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) में महंगाई और ईकोनॉमी को लेकर बड़ी बात कही गई।

यह भी पढ़े… Ek Villain Returns: 8 साल बाद लौटा एक विलेन, सस्पेन्स और एक्शन से भरपूर है फिल्म की कहानी

आरबीआई के गोवर्नर दास ने कहा “क्रिप्टोकरेंसी एक स्पष्ट खतरा हैं। कोई भी चीज जो बिना किसी अंतर्निहित के, विश्वास के आधार पर मूल्य प्राप्त करती है, एक परिष्कृत नाम के तहत सिर्फ अटकलें हैं, इसलिए हमें क्षितिज पर उभरते जोखिमों से सावधान रहना चाहिए। हालांकि देश में क्रिप्टोक्यूरेंसी स्पेस के लिए नियामक स्पष्टता अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सरकार, विश्व बैंक और आईएमएफ सहित विभिन्न हितधारकों और संस्थानों के इनपुट के साथ क्रिप्टोकरेंसी पर एक परामर्श पत्र को आखिरी रूप देने के लिए जुटी है।”

उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी ने अर्थव्यसवस्था के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था के सिस्टम डिजिटल हो रहे हैं, साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ रहा है। इसपर विशेष ध्यान देने और सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़े… 1 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पैसों से जुड़े इन नियमों में हुए बदलाव 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महंगाई के दबाव और राजनीतिक जोखिम से निपटने की जरूरत होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है। साथ यह भी कहा गया है की बैंक किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए भी तैयार है। दास ने कहा है कि हाल के दिनों में चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है, हालांकि हमें महंगाई और जियो पोलिटिकल चुनौतियों से शक्ति के साथ निपटने की जरूरत है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News