RBI Action: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और बैंकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया हमेशा सख्त कदम उठाता है। साल 2025 में अब तक आरबीआई 5 बैंकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। निर्देशों का अनुपालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना लगा चुका है। केंद्रीय बैंक ने दो नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को राहत देने का फैसला लिया है।
आरबीआई ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (चेन्नई) और डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 जनवरी बुधवार को दी है।
अक्टूबर में आरबीआई ने लगाया था प्रतिबंध (RBI Restrictions)
17 अक्टूबर 2024 के आदेशों के तहत इन दोनों एनबीएफसी पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगाए थे। इन्हें कारोबार बंद होने से प्रभावी रूप से लोन की मंजूरी और वितरण को रोकने का आदेश दिया था।
केन्द्रीय बैंक ने क्या कहा? (Reserve Bank Of India)
आरबीआई ने कहा कि, “प्रतिबंध लगने के बाद इन दोनों कंपनियों ने सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की और रिजर्व बैंक को अपने विभिन्न अनुपालन प्रस्तुत किया। अब कंपनियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर संतुष्ट होने के बाद और उनके द्वारा संशोधित प्रक्रियाओं, प्रणालियों और निरंतर आधार पर नियामक निर्देशन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के प्रतिबद्धता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है। इन कंपनियों ने ऋण मूल्य निर्धारण में निष्पक्षता सुनिश्चित की है।”