PAN 2.0 Apply Online: पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है। सरकार ने पैन 2.0 का ऐलान कर दिया है, जो क्यूआर कोड के साथ आएगा। हालांकि बिना QR भी पैन कार्ड वैध माना जाएगा। यूजर्स को फ्री अपडेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ईमेल आईडी पर ई-पैन मुफ़्त में प्राप्त हो जाएगा।
बता दें कि अभी तक पैन 2.0 परिईजना की शुरुआत नहीं हुई है। उपयोगकर्ता कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन नया और अपडेटेड पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इनकम टैक्स डेटाबेस में अपना ईमेल भी फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं। फिजिकल कार्ड के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। विदेश में फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए 15 रुपये के साथ-साथ डाक खर्च का भी भुगतान करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई (Steps to Apply)
- सबसे पहले NSDL पोर्टल www.onlineservices.nsdl.com पर जाएँ।
- ई-पैन रिक्वेस्ट पोर्टल पर जाएं।
- पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
- टर्म्स को अग्री करें। टिक बॉक्स में क्लिक करें।
- दर्ज की गई जानकारी वेरफाइ करें।
- ओटीपी डिलीवरी मेथड को चुनें। ओटीपी 10 मिनट तक वैलिड होगा।
- शुल्क का भुगतान करें। “Continue” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 30 मिनट के भीतर ईमेल आईडी पर आपका पैन कार्ड प्राप्त होगा।
ई-पैन के लिए ऐसे अपडेट करें अपना ईमेल (Update Email for e-PAN)
यूजर्स आसानी ने इनकम टैक्स डेटाबेस पर पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए ईमेल को अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क होगी। इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल में लॉग इन करें। अपडेट प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं। अपने ईमेल आइडी को दर्ज करें और इसे ओटीपी के जरिए वेरफाइ करें। ध्यान रखें कि अपने सही ईमेल आइडी दर्ज किया है।