फिर डूबे रिलायंस के निवेशक, बीते सप्ताह हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Published on -
Adani Group Shares News

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। इस साल रिलायंस के निवेशकों को ज्यादा खुश होने का मौका नहीं मिल पाया है, कंपनी काफी समय से अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में गिरावट का सामना कर रही है। पिछले हफ्ता भी रिलायंस के निवेशकों के लिए खास अच्छा नहीं रहा और इस दौरान उनके हजारों करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गए।

अगर पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टॉप-10 कंपनियों की बात करे तो बीते सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन में सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

ये भी पढ़े … बिहार में बुलडोजर कार्रवाई का हिंसक विरोध, एसपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल

रिलायंस के साथ ये कंपनिया रही घाटे में

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर कीमतों में गिरावट आई है। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रहा, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,654.2 करोड़ रुपये घटकर 4,89,700.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये घटकर 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

पिछले हफ्ते सबसे लम्बी छलांग इंफोसिस ने मारी, जहां उसका एमकैप 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस के अलावा भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 11,200.38 करोड़ रुपये बढ़कर 4,16,690.11 करोड़ रुपये, एलआईसी का मार्केट कैप 9,519.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपये वहीं टीसीएस का मार्केट कैप 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़े … लूट के आरोपी को पकड़ने गए टीआई पर बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला

इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण भी सप्ताह के दौरान 3,924.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,114.96 करोड़ रुपये वहीं भारती एयरटेल का एमकैप में 1,043.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 3,69,833.12 करोड़ रुपये हो गया।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News