MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

रिलायंस पावर लिमिटेड ने Renewable Energy के विस्तार के लिए उठाया बड़ा कदम! निवेशकों पर पड़ सकता है इसका असर

Written by:Rishabh Namdev
रिलायंस पावर लिमिटेड के मालिक अनिल अंबानी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब कंपनी के विस्तार को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत अब Renewable Energy क्षेत्र में कंपनी ने विस्तार करने का ऐलान किया है।
रिलायंस पावर लिमिटेड ने Renewable Energy के विस्तार के लिए उठाया बड़ा कदम! निवेशकों पर पड़ सकता है इसका असर

Renewable Energy

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने Renewable Energy क्षेत्र को विस्तार करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए अब कंपनी द्वारा नई सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब अनिल अंबानी रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड का गठन करने जा रहे हैं। रिलायंस पावर मध्य प्रदेश की 4000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना को मैनेज करती है। ऐसे में इसका विस्तार होना रिलायंस पावर के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है।

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल रिलायंस पावर सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बैटरी भंडारण, पंप स्टोरेज जैसे कार्यों पर काम करती है। वही इस नई सब्सिडियरी कंपनी को बनाने के लिए रिलायंस पावर की ओर से एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की जा चुकी है।

इन अधिकारीयों पर अनिल अंबानी ने किया भरोसा

दरअसल इसके संचालन के लिए दो मुख्य अधिकारियों की नियुक्ति रिलायंस पावर द्वारा की गई है। जिसमें मयंक बंसल और राकेश स्वरूप का नाम शामिल है। मयंक बसल मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहेंगे। जबकि राकेश स्वरूप को मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) बनाया गया है। बता दें कि दोनों ही अधिकारी को ऊर्जा सेक्टर में महारत हासिल है और इस कार्य को बेहतर ढंग से करना जानते हैं। यह नई सब्सिडियरी कंपनी न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊर्जा की मांग को पूरा करने में काम करेगी।

रिलायंस पावर मध्य प्रदेश की परियोजना को कर रही मैनेज

जानकारी दे दें कि रिलायंस पावर भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है। यह मध्य प्रदेश की 4000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना को भी मैनेज करने वाली कंपनी है। मध्य प्रदेश की यह परियोजना दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत थर्मल पावर प्लांट परियोजना है। वहीं इस बड़े फैसले के चलते अब शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। सोमवार के कारोबार के दौरान इसका शेयर 3% तक उछला था। जिसके चलते यह 45.94 तक पहुंच गया था।