Reliance Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया रिकॉर्ड, 1 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा कमाने वाली बनी पहली भारतीय कंपनी

Reliance Q4 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसका प्री-टैक्स नेट प्रॉफिट पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Reliance Q4 Results: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथे तिमाही के नतीजों के ऐलान कर दिया है, जिसमें बताया गया कि इस बार कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रूपये रहा है। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 1 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

कंपनी को मिला 1 लाख करोड़ का फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.6 फीसदी के उछाल के साथ 10000122 करोड़ रुपये ( 119.9 बिलियन डॉलर) रहा है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष के लिए प्री-टैक्स प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और ये 104727 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि ये पहले वित्त वर्ष से 11.4 फीसदी ज्यादा है। ऐसा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है।

मुकेश अंबानी ने इस लेकर क्या कहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने अपने चौथे तिमाही के नतीजों के ऐलान पर कहा कि हमारे सभी कारोबार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना बड़ा योगदान दिया है। वहीं, रिलायंस ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया है, इसी के साथ कंपनी ने सभी सेगमेंट्स ने शानदार वित्तीय और ऑपरेटिंग परफॉरमेंस दिया। मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रिलायंस देश की पहली कंपनी है जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट 1 लाख करोड़ के पार चला गया है।

शेयरधारकों को हर शेयर पर डिविडेंड देने की घोषणा

मुकेश अंबानी ने इसी के साथ कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने सभी शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान करती है। कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा गया कि शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी दिया जाएगा।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News