Reliance Q4 Results: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथे तिमाही के नतीजों के ऐलान कर दिया है, जिसमें बताया गया कि इस बार कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रूपये रहा है। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 1 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।
कंपनी को मिला 1 लाख करोड़ का फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.6 फीसदी के उछाल के साथ 10000122 करोड़ रुपये ( 119.9 बिलियन डॉलर) रहा है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष के लिए प्री-टैक्स प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और ये 104727 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि ये पहले वित्त वर्ष से 11.4 फीसदी ज्यादा है। ऐसा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है।
मुकेश अंबानी ने इस लेकर क्या कहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने अपने चौथे तिमाही के नतीजों के ऐलान पर कहा कि हमारे सभी कारोबार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना बड़ा योगदान दिया है। वहीं, रिलायंस ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया है, इसी के साथ कंपनी ने सभी सेगमेंट्स ने शानदार वित्तीय और ऑपरेटिंग परफॉरमेंस दिया। मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रिलायंस देश की पहली कंपनी है जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट 1 लाख करोड़ के पार चला गया है।
शेयरधारकों को हर शेयर पर डिविडेंड देने की घोषणा
मुकेश अंबानी ने इसी के साथ कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने सभी शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान करती है। कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा गया कि शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी दिया जाएगा।