खुदरा महंगाई में हुआ इजाफा, मार्च माह में 6.95 फीसदी की दर से बढ़ी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर आम जन को महंगाई के मोर्चे पर जोरदार झटका लगा है। क्योंकि खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.95 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई 6.07 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

यह भी पढ़े…गलत ट्वीट कर फंसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, दर्ज हुआ केस, धार्मिक सौहार्द्रता बिगाड़ने का आरोप


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”