IPO Alert: 30 अगस्त यानि आज ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खोल दिया है। कंपनी टेस्ट एंड मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स और इन्डस्ट्रीयल कंट्रोल प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग और डेवलपमेंट करती है। इसके तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और दुनिया भर में 270 डिलर्स हैं। 70 से अधिक देशों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। निवेशक आईपीओ में 1 सितंबर तक निवेश कर पाएंगे।
प्राइस बैंड और इश्यू साइज़
कंपनी ने 490.78 करोड़ का फंड जुटाने के लिए 11,128,858 शेयरों को जारी किया है। 1,700,680 शेयरों (75 करोड़ रुपये) की पेशकश फ्रेश इश्यू और 9,428,178 शेयरों (415.78 करोड़ रुपये) को ऑफर फॉर सेल के तहत पेश किया गया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 418 रुपये से लेकर 441 करोड़ रुपये है। लॉट साइज़ 34 शेयर्स हैं।
महत्वपूर्ण डेट्स
1 सितंबर को इश्यू क्लोज होगा। 6 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। 7 सितंबर को रिफन्ड की प्रक्रिया शुरू होगी और 11 सितंबर को इश्यू की लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म बीएसई और एनएसई है।
बिडिंग के बारे में
आज सुबह 10:14 बजे तक आईपीओ को 0.05 गुना सबस्क्राइब किया गया है। रीटेल कैटेगरी में 0.08 गुना, QIB में 0.00 गुना और NII में 0.03 गुना सबस्क्राइब किया गया है। बता दें कि QIB के लिए 50%, NII के लिए 15.00 % और रीटेल के लिए 35% शेयरों को रिजर्व किया गया है।
प्रोमोटर्स और लीड मैनेजर
प्रोमोटर्स के लिए पोस्ट इश्यू शेयर होल्डिंग 70.68% है। नरेंद्र जोहरिमाल गोलिया कंपनी के प्रोमोटर हैं। लीड मैनेजर के नाम डैम कैपिटल एडवाइजर लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर, मिरे एस्सेट कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड है। Kfin Technologies Limited आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है।
आईपीओ का उद्देश्य
ऑफरिंग से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी नासिक विनिर्माण फ़ैसिलिटी I के विस्तार की लागत का वित्तपोषण और समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करेगी।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल समान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News आईपीओ और शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं होता।)