भारत में लॉन्च हुई royal enfield scram 411 बाइक, कीमत 2 लाख से शुरू

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Scram 411) ने मंगलवार को भारत में स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल (Scram 411 motorcycle) पेश कर दी है, इसके नाम से ही पता चलता है, की नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की हिमालयन एडवेंचर बाइक पर आधारित है, इसकी शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपए और टॉप-स्पेक मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 2.08 लाख रुपए तक जाती है, इस बाइक को कुल सात रंगों में पेश किया है, वे हैं व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ब्लेज़िंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू और ग्रेफाइट येलो, अगर डिजाइन की बात करें तो स्क्रैम 411 में कुछ व्यू बदलाव हैं जो इसे हिमालयन से अलग करते हैं।

यह भी पढ़े…सरकार की बड़ी तैयारी, देश भर में बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक, बनेगा राष्ट्रीय रोडमेप


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”