भारत में लॉन्च हुई royal enfield scram 411 बाइक, कीमत 2 लाख से शुरू

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Scram 411) ने मंगलवार को भारत में स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल (Scram 411 motorcycle) पेश कर दी है, इसके नाम से ही पता चलता है, की नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की हिमालयन एडवेंचर बाइक पर आधारित है, इसकी शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपए और टॉप-स्पेक मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 2.08 लाख रुपए तक जाती है, इस बाइक को कुल सात रंगों में पेश किया है, वे हैं व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ब्लेज़िंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू और ग्रेफाइट येलो, अगर डिजाइन की बात करें तो स्क्रैम 411 में कुछ व्यू बदलाव हैं जो इसे हिमालयन से अलग करते हैं।

यह भी पढ़े…सरकार की बड़ी तैयारी, देश भर में बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक, बनेगा राष्ट्रीय रोडमेप

हम आपको बता दें कि 2022 में रॉयल एनफील्ड ने अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है इससे पहले कंपनी की ओर से आखिरी बड़ा लॉन्च अपडेटेड क्लासिक 350 था जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, वही नई स्क्रैम 411 में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो आरई हिमालयन को भी पावर देता है इसमें हिमालयन जैसा ही पावरट्रेन है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है यह इंजन 24.3 bhp का पावर आउटपुट और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 310 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिमी डिस्क यूनिट के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है, वहीं कंपनी का दावा है कि स्क्रैम के अनोखे कैरेक्टर से मेल खाने के लिए इसे इंजन को ट्यून किया गया है। हालांकि ट्रांसमिशन हिमालयन जैसा ही है।

भारत में लॉन्च हुई royal enfield scram 411 बाइक, कीमत 2 लाख से शुरू

यह भी पढ़े…MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, 25 अप्रैल के बाद ही होंगे चुनाव

गौरतलब है कि नई स्क्रैम 411 की लंबाई 2,160 mm, चौड़ाई 840 mm है और यह 1,165 mm लम्बी है और व्हीलबेस की लंबाई 1,455 mm और सीट की ऊंचाई 795 mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm पर रेट किया गया है, जबकि कर्ब वेट 185 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक 15 लीटर पकड़ सकता है इसके अलावा, इसमें सिंगल-पीस सीट, हेडलैंप के चारों ओर एक कास्ट मेटल काउल, एक ऑफसेट स्पीडोमीटर, एक एल्युमीनियम सिंप गार्ड आदि मिलता है RE ने फ्यूल टैंक के आसपास के प्लास्टिक बिट्स को भी फिर से डिजाइन किया है और इसे एक नया ग्रैरेल मिलता है नई Royal Enfield Scram 411 मोटरसाइकिल Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News