Saving Account Charges: ICICI बैंक के बाद अब इन दो बड़ी बैंको ने सेविंग खाते के सर्विस चार्ज में किया बदलाव, जानें कितना देना पड़ेगा चार्ज

Saving Account Charges: देश की बड़ी प्राइवेट बैंको ने अब अपने-अपने नियमों में बदलाव कर दिए हैं। दरअसल नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही बैंको ने यह बदलाव किए हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

Saving Account Charges: देश की बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI बैंक के बाद, अब दो अन्य बड़े बैंक – एक्सिस बैंक और YES बैंक – ने अपने सेविंग खातों के लिए सेवा शुल्क में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार अब इन बैंकों ने 1 अप्रैल 2024 से कुछ सेवा शुल्क लागू किए हैं, जबकि कुछ अन्य शुल्क 1 मई 2024 से लागू होने वाले हैं।

एक्सिस बैंक ने सेविंग और सैलरी खातों के चार्ज में किए बड़े बदलाव:

दरअसल एक्सिस बैंक ने सेविंग और सैलरी खातों के चार्ज में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। जानकारी दे दें कि यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी है। अब प्रॉरिटी सेविंग खातों में ग्राहकों को महीने के आधार पर 2 लाख रुपये एवरेज बैलेंस बनाए रखना होगा। सूचना के मुताबिक बैंक ने प्राइम, लिबर्टी, प्रेस्टेज, और प्रॉरिटी सेविंग खातों में थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के लिए फ्री लिमिट भी अब तय कर दी है, जिससे ग्राहकों को 25,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन की फ्री सुविधा मिलेगी। लेकिन इसके बाद, प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।

दरअसल नए नियमों के अनुसार अब यदि आप अपने सैलरी अकाउंट में दो महीने तक लगातार सैलरी नहीं जमा करते हैं, तो हर महीने 100 रुपये की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है। वहीं अगर आप एवरेज बैलेंस को नहीं मेंटेन करते हैं, तो भी आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

यस बैंक ने भी किया बदलाव:

जानकारी के मुताबिक यस बैंक ने भी अपने सेविंग खातों के सर्विस चार्ज में बड़ा परिवर्तन किया है। इसके अनुसार, PRO Max सेविंग खातों के लिए मासिक औसत बैलेंस को 50,000 रुपये निर्धारित किया गया है। औसत बैलेंस को मेंटेन नहीं करने पर अब, ग्राहकों को अधिकतम 1,000 रुपये तक चार्ज देना पड़ सकता है।

वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस या Yes Essence सेविंग खातों के लिए भी अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं, जो AMB 25,000 रुपये के बैलेंस पर लागू होंगे। सेविंग वैल्यू या किसान सेविंग खातों के लिए भी अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। My First YES सेविंग खातों के लिए भी 2500 रुपये के बैलेंस पर विशेष चार्ज लिया जाएगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News