रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती हुई है। जिसके बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों को घटाया है। लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने बचत खाते (Savings Account) के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। बता दें ब्याज दरें सेविंग्स अकाउंट के प्रकार और बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती हैं, जो मासिक, त्रैमासिक या सलाना आधार पर लागू होती हैं।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक “HDFC बैंक” ने सेविंग्स अकाउंट के ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की है। नए रेट पिछले अप्रैल से ही प्रभावी हैं। इससे पहले बैंक ने अप्रैल 2022 में संशोधन किया था। ऐक्सिस बैंक के ग्राहकों को बचत जमा खातों पर 25 बीपीएस कम रिटर्न मिलेगा, जो 15 अप्रैल यानि आज से प्रभावी हो चुके हैं।

एचडीएफसी बैंक
संशोधन के बाद बैंक 50 लाख रुपये से कम की राशि के लिए 2.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। इससे पहले दरें 3% थी। वहीं अब 50 लाख से अधिक राशि पर 3.50% नहीं बल्कि 3.25% रिटर्न मिलेगा।
ऐक्सिस बैंक
बैंक 50 लाख रुपये से कम की जमा राशि पर 2.75% ब्याज दे रहा है। 50 लाख रुपये से लेकर 2000 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3.25% इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 2000 करोड़ रुपये या इससे अधिक जमा राशि होने पर ओवरनाइट MIBOR के साथ 0.70% ब्याज मिलता है।
अन्य बैंक दे रहे कितना रिटर्न?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में 10 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए 2.70% और 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमाराशि पर 3% ब्याज ऑफर करता है। पंजाब नेशनल 10 लाख रुपये की राशि पर 2.75%, 10 लाख तक के लिए 2.75% और 100 करोड़ या इससे अधिक के लिए 3% ब्याज देता है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक 50 लाख रुपये से कम की राशि पर 3% और इससे अधिक के लिए 3.50% इंटरेस्ट दे रहा है।