केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। अब ग्राहकों को खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जीरो बैलेंस होने पर भी कोई जुर्माना नहीं देना होगा। इसी के साथ यह मिनिमम बैलेंस की जरूरत खत्म करने वाला पहला बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक बन चुका है। इससे लाखों खाताधारकों को लाभ होगा।
इस छूट के दायरे में बचत जमा खातों के साथ-साथ सैलेरी अकाउंट, एनआईआर सेविंग्स अकाउंट (Savings Account Rules) इत्यादि पर लागू होगा। नए नियम 1 जून 2025 यानि आज से प्रभावी हो चुके हैं। एएमबी पेनल्टी हटाने का फैसला अन्य कई लोगों को बैंक से जुडने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। वरिष्ठ नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, एनआरआई और छात्रों को फायदा होगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्राइवेट सेक्टर बैंक पहले ही यह शुरुआत कर चुके हैं।

पहले क्या थे नियम?
पहले अर्बन ब्रांच के ग्राहकों को 2000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत पड़ती है। सेमी-अर्बन शाखाओं में 1000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए 500 रुपये खाते में रखना जरूरी होता था। ऐसा न करने पर पेनल्टी का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
सेविंग्स अकाउंट के लिए ब्याज दरें
केनरा बैंक ने डॉमेस्टिक/एनआरई/एनआरओ सेविंग अकाउंट के लिए इंटरेस्ट रेट 19 मई 2025 को लागू किए थे। वर्तमान में ग्राहकों को 2.70% से लेकर 4% तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 2.70% ब्याज ऑफर कर रहा है। 50 लाख से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम के लिए इंटरेस्ट रेट 2.75% है।
5 करोड़ रुपये से अधिक के बैलेंस पर मिलेगा कितना ब्याज?
- 5 करोड़ रुपये से अधिक और 10 करोड़ रूपये से कम के बैलेंस- 2.80%
- 10 करोड़ रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम -3.05%
- 100 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये से कम- 3.50%
- 200 करोड़ रुपये से अधिक और 300 करोड़ रुपये से कम- 3.10%
- 300 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये से कम- 3.10%
- 500 करोड़ रुपये से अधिक और 1000 करोड़ रुपये से कम- 3.40%
- 1000 करोड़ रुपये से अधिकम और 2000 रुपये से कम- 3.55%
- 2000 करोड़ रुपये या इससे अधिक- 4%