MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

ग्राहकों को झटका! इस प्राइवेट बैंक ने बदले सेविंग्स अकाउंट के नियम, मिनिमम बैलेंस 5 गुना बढ़ा

Published:
प्राइवेट बैंक ने एवरेज मिनिमम बैलेंस ने इजाफा किया है। पुराने और नए ग्राहकों के लिए एएमबी अलग-अलग होगी। नए नियम लागू हो चुके हैं। आइए जानें अब आपको खाते में इतनी रकम रखनी होगी?
ग्राहकों को झटका! इस प्राइवेट बैंक ने बदले सेविंग्स अकाउंट के नियम, मिनिमम बैलेंस 5 गुना बढ़ा

AI Generated Image

जून-जुलाई के देश के कई बड़े बैंकों ने खाते (Savings Account) के लिए मिनिमम बैलेंस की टेंशन खत्म की है। लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई  बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियम बदले हैं। न्यूनतम बैलेंस में 5 गुना वृद्धि की गई है। यह बदलाव लागू हो चुका है। यदि आपका भी इस बैंक में खाता है तो नए मिनिमम बैलेंस को जान लें, वरना बाद में वित्तीय नुकसान हो सकता है।

बैंक ने सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम राशि को 10,000 रूपये से बढ़ाकर 50,000 रूपये कर दिया है। सेमी अर्बन क्षेत्र के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस अब 10,000 रूपये नहीं बल्कि 25000 रूपये होगा। वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को खाते में 10,000 रूपये रखने होंगे। बता दें किबैंक मुफ्त में सेविंग अकाउंट से तीन कंप्लीमेंट्री कैश डिपॉजिट ऑफर कर रहा है। लिमिट खत्म होने पर 150 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।

इन लोगों को मिली राहत 

इस देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने पुराने ग्राहकों को राहत दी है। न्यूनतम बैलेंस उन लोगों पर प्रभावी नहीं होगा, जिन्होंने 1 अगस्त  2025 से पहले अपना खाता खुलवाया है। मेट्रो और अर्बन क्षेत्र के पुराने ग्राहकों के लिए न्यूनतम राशि 10000 रूपये है। सेमी अर्बन और रुरल क्षेत्र के अकाउंटहोल्डर्स के लिए यह सीमा 5,000 रूपये तय की गयी है।

आईसीआईसीआई सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा इतना ब्याज 

26 जून 2025 को आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट के लिए नई ब्याज दरें लागू की थी। वर्तमान में सभी अकाउंट बैलेंस पर 2.50% इंटरेस्ट मिल रहा है। इसके अलावा चुनिंदा ग्राहकों के लिए इंस्टेंट लोन ऑफर भी कर रहा है। इंस्टेंट पेमेंट्स फंड ट्रांसफर, आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड जैसे सुविधा भी ऑफर करता है।

इन बैंको ने खत्म की मिनिमम बैलेंस की टेंशन 

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB)
  •   पंजाब नेशनल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • केनरा बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

क्या है मिनिमम एवरेज बैलेंस?

एवरेज मिनिमम बैलेंस (AMB) एक न्यूनतम बैलेंस होता है, जो प्रत्येक कस्टमर को अपने खाते में मेंटेन करना होता है। जब खाते में पैसे जरूरी अमाउंट कम होते हैं, तब बैंक जुर्माना लगा सकता है। पेनल्टी अकाउंट के प्रकार और लोकेशन पर निर्भर करती है।