SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, भूलकर भी ना करें यह काम वरना खाली हो जाएगा खाता

SBI bank alert

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां देशों ने तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) अपने पांव फैला रहा है। वहीं दूसरी तरफ SBI ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है। दरअसल SBI ने एक लिंक शेयर करते हुए ग्राहकों को उसे सचेत रहने की हिदायत दी है। इसके साथ ही साथ SBI ने अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा कि भूल से भी इस लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से उनके खाते की सारी राशि खोनी पड़ सकती है।

प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई बैंक खाता केवाईसी पूरा होने तक रोक दिया गया है, कृपया इस लिंक पर जाकर 10 मिनट में अपना केवाईसी पूरा करें। यदि आपको यह एसएमएस किसी व्यक्तिगत नंबर से प्राप्त हुआ है, तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक और KYC घोटाला (KYC Scam) है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi