देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने एक बार फिर डाउन टाइम अलर्ट (SBI Downtime Alert) जारी किया है। यह कदम शेड्यूल मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण उठाया गया है। कुछ देर के लिए यूपीआई सर्विस बाधित रहेगी। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लेनदेन के लिए बड़े माध्यमों में से एक है। डिजिटल पेमेंट के लिए आज के दौर में लाखों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका विस्तार भारत के अलावा विदेशों भी बढ़ रहा है। कुछ समय के लिए यूपीआई सर्विस डाउन रहने के कारण कई कस्टमर को परेशानी हो सकती है। हालांकि राहत की यह बात है की सेवाएं नॉन पिक आवर्स में बाधित रहेगी।
4 अक्टूबर को 12:15 AM से लेकर 1:00 AM तक यूपीआई सर्विस अस्थाई रूप से बंद रहेगी। इस बात की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। निर्धारित समय के बाद सेवाएं फिर से उपलब्ध हो जाएगी ग्राहक आसानी से लेनदेन कर पाएंगे। ग्राहकों को शेड्यूल मेंटेनेंस समय से पहले या बाद में इन सेवाओं के संबंधित काम निपटाने की सलाह दी जाती है।

ये सर्विस बन सकते हैं विकल्प
शेड्यूल मेंटेनेंस के दौरान सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। ताकि ग्राहकों के लिए निर्बाध और सुरक्षित सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सके। यह कम सभी बैंक समय-समय पर सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाते हैं। यूपीआई सर्विस डाउन रहने के रहने पर भी कस्टमर को यूपीआई लाइट सेवा मिलेगी। इसके जरिए जरूरत पड़ने पर ग्राहक स्मॉल वैल्यू ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसके अलावा अन्य पेमेंट ऑप्शन जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेक/ ड्राफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा NEFT और आरटीजीएस प्लेटफ़ॉर्म पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Due to scheduled maintenance activity, SBI UPI services will be temporarily unavailable from 00:15 hrs to 01:00 hrs on 04.11.2025 (IST). Customers may continue to use UPI Lite Services for uninterrupted service. We regret the inconvenience caused to our customers.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 2, 2025
अक्टूबर में भी बंद थी यूपीआई सर्विस
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 11, 15 और 24 अक्टूबर को शेड्यूल मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण यूपीआई सर्विस को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी। 15 अक्टूबर को दोपहर 12:15 AM से लेकर 1:00 AM तक यूपीआई सर्विस डाउन थी। 24 अक्टूबर को 45 मिनट तक कस्टमर्स को 45 मिनट तक सेवाओं का लाभ नहीं मिला था। इसके अलावा 11 अक्टूबर को यूपीआई के अलावा योनो, आईएमपीएस, इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी और आरटीजीएस सर्विस भी बाधित थी।










