SBI ने जारी किए सीबीओ फाइनल रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर, दिसंबर में हुई थी परीक्षा

एसबीआई सीबीओ फाइनल परीक्षा परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई (State Bank of India SBI) ने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नतीजों का ऐलान कर दिया है।

SBI CBO Final Result 2022 : एसबीआई सीबीओ ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई (State Bank of India, SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर, सीबीओ फाइनल रिजल्ट 2022 (Circle Based Officer, CBO Final Result 2022) जारी किया है। इन नतीजों की राह देख रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

SBI ने जारी किए सीबीओ फाइनल रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर, दिसंबर में हुई थी परीक्षा

दिसंबर में हुई थी लिखित परीक्षा

एसबीआई सीबीओ की लिखित परीक्षा 4 दिसंबर, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 30 जनवरी, 2023 को घोषित किया गया था। इसके बाद इंटरव्यू कॉल लेटर 3 फरवरी को जारी किया गया था। इसके बाद साक्षात्कार फरवरी 2023 में आयोजित किया गया था। अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर जाएं
  • यहां Careers नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर SBI CBO Final Result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस फाइल में कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
  • यहां से इस पेज को डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक हार्ड कॉपी भी निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकती है.

इतने पद पर होनी है भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 18 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 07 नवंबर के दिन खत्म हुआ था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संस्थान में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 1422 पद भरे जाएंगे. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ऊपर बतायी गई बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं.