MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

क्या वाकई में नहीं देना होगा SBI ग्राहकों को 1 लाख के ऊपर बैलेंस मेंटेन करने पर कोई ATM ट्रांजेक्शन चार्ज, आइए जाने

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
एसबीआई बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियम को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जाने कितने ट्रांजैक्शन फ्री होंगे, कब लगेगा चार्ज और किसको क्या-क्या मिलेगा लाभ।
क्या वाकई में नहीं देना होगा SBI ग्राहकों को 1 लाख के ऊपर बैलेंस मेंटेन करने पर कोई ATM ट्रांजेक्शन चार्ज, आइए जाने

इंटरनेट पर एक खबर चल रही है जिसको लेकर संशय की स्थिति लगातार बनी हुई है, इस खबर के अनुसार अब जो भी ग्राहक एक लाख से ऊपर का बैलेंस मेंटेन रखते हैं उन्हें कोई एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन इस खबर को लेकर अब तक एसबीआई द्वारा कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है जिसके फल स्वरुप ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

क्या खबर आ रही सामने?

State Bank of India (SBI) ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब पैसे निकालने और दूसरी सर्विसेज के चार्ज में नए चार्ज लागू होंगे। ये नियम 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। अगर आप SBI के कस्टमर हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि कितने ट्रांजैक्शन फ्री हैं और कब आपको एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ेगा।

एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसके करोड़ों कस्टमर हैं। नए नियमों के तहत एटीएम से पैसे निकालने और दूसरी सर्विसेज के चार्ज में बदलाव किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस को बढ़ाकर 23+GST रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया है, जो 1 मई 2025 से लागू होंगे। ये बदलाव डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं, लेकिन इससे कस्टमर की जेब पर थोड़ा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि एसबीआई ने पिछले 5 सालों में एटीएम ट्रांजैक्शन के जरिए 2043 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है।

 

सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने कुछ ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। अगर आप SBI के ATM से पैसे निकालते हैं, तो फ्री लिमिट के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो फ्री लिमिट खत्म होने के बाद 10 रुपये और GST देना होगा।

मेट्रो शहरों में 1 लाख रुपये तक का मंथली बैलेंस रखने वालों को SBI के ATM से 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।

वहीं, 20,000 रुपये से कम के ट्रांजैक्शन पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। इनके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये और GST चार्ज लगेगा।

पुराने आदेश की प्रति
पुराने आदेश की प्रति

 

क्या है SBI के जनवरी के आदेश के अनुसार ATM ट्रांजेक्शन की स्थिति

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और जनवरी में एक आदेश जारी किया था जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि एक फरवरी से एटीएम चार्ज किस तरह लागू किए जाएंगे। इस आदेश के अनुसार जो भी अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन थे उन्हें एसबीआई द्वारा खत्म कर दिया गया था।

इस आदेश में , SBI के नए नियमों के तहत सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने कुछ ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। SBI के ATM से 10 कैश ट्रांजैक्शन हर महीने फ्री हैं, और इसके बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप 6 मेट्रो सेंटर्स में किसी दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो पहले 5 ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये + GST देना होगा। मेट्रो शहरों में 25,000 रुपये तक बैलेंस वालों को भी यही लिमिट मिलेगी। फ्री लिमिट के बाद चार्ज 20 रुपये + GST तक हो सकता है।

ATM चार्ज से कैसे बचे?

SBI के ये नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हैं, और इनका असर सभी कस्टमर्स पर पड़ेगा। अगर आप 6 मेट्रो सेंटर्स में हैं और दूसरे बैंक के ATM से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं, तो पहले 5 ट्रांजैक्शन के बाद चार्ज देना होगा। एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि SBI के ATM का ज्यादा इस्तेमाल करें, क्योंकि वहां 10 कैश ट्रांजैक्शन तक कोई चार्ज नहीं है। साथ ही, डिजिटल पेमेंट्स जैसे UPI का इस्तेमाल बढ़ाकर आप चार्ज से बच सकते हैं। भविष्य में अगर ट्रांजैक्शन लिमिट और कम हुई, तो कस्टमर्स को और सावधानी बरतनी होगी।