MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 119 अंक चढ़ा, जेट एयरवेज का शेयर 25% उछला

Written by:Mp Breaking News
Published:
शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 119 अंक चढ़ा, जेट एयरवेज का शेयर 25% उछला

मुंबई।

शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी आई। सेंसेक्स 118.55 अंक की बढ़त के साथ 35,260.54 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 40.40 प्वाइंट ऊपर 10,616.70 पर हुई। कच्चे तेल के रेट कम होने, रुपए में रिकवरी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में उछाल आया। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से फायदा घट गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 35,402 और निफ्टी  10,646.50 के स्तर तक चढ़ा था। 

 गुरुवार को बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 119 अंक चढ़ा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 10,600 अंक के स्तर को पार कर गया। जेट एयरवेज का शेयर बीएसई पर 24.52% बढ़त के साथ 320.95 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 30% तक चढ़ा। एनएसई पर शेयर ने 26.41% के उछाल के साथ 326 रुपए पर कारोबार खत्म किया। जेट एयरवेज में टाटा सन्स बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है। ऐसी रिपोर्ट्स से शेयर में खरीदारी बढ़ी।