10 जुलाई, यानी गुरुवार को हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार ने हल्की गिरावट के साथ अपना कामकाज शुरु किया है। दरअसल सेंसेक्स लगभग 100 अंक लुढ़ककर 83,480 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया है। वहीं निफ्टी में भी करीब 30 अंकों की गिरावट दर्ज की है और यह 25,460 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं आज बाजार में आई गिरावट की वजह प्रमुख रूप से IT, ऑटो और मीडिया शेयरों में कमजोरी मानी जा रही है।
दरअसल आज रियल्टी और मेटल सेक्टर में तेजी देखी गई है, जिससे बाजार को थोड़ा सहारा मिलता हुआ दिखाई दिया है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी दिखी है, वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स और TCS के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
यहां जानिए निफ्टी के सभी शेयर का हाल
दरअसल दूसरी ओर, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी और 20 में कमजोरी देखने को मिली है। वहीं NSE के रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में उछाल रहा, जबकि IT, ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयर फिसले है। दरअसल बुधवार को भी बाजार दबाव में रहा था और सेंसेक्स 176 अंक गिरकर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई 0.56% नीचे और कोरिया का कोस्पी 0.72% ऊपर कारोबार कर रहा है। चीन और हांगकांग के मार्केट में हल्की तेजी दिखी। अमेरिका में भी 9 जुलाई को अच्छी तेजी देखने को मिली थी, जहां डाउ जोन्स 0.49%, नैस्डेक 0.94% और S&P 500 0.61% ऊपर बंद हुए थे।
विदेशी निवेशकों ने कितने शेयर खरीदे?
वहीं निवेश की बात की जाए तो 9 जुलाई को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 920.83 करोड़ रुपए की खरीदारी की है, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। वहीं, जून महीने में FIIs ने कुल 7,488.98 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की, जबकि DIIs की ओर से ₹72,673.91 करोड़ की खरीदारी हुई। दरअसल मई में भी घरेलू निवेशकों का निवेश मजबूत रहा था, जो बाज़ार की स्थिरता में मदद कर रहा है।





